Majedar Hindi Jokes ( Chutkule )

 

Majedar Hindi Jokes ( Chutkule )







टीचर - एक औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है,

तो 3 औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...

.बच्चा - एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर

सिर्फ चुगली करेंगी...!

.टीचर बेहोश...

     

पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था

आलू ले लो आलू ले लो...

राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है

.पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

अग

     

वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द...?

पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...?

वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?

पत्नी - मेरा नाम रंजना है!

पूरा कोर्ट खामोश...


एक सज्जन बता रहे थे कि

वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...!

पता करने पर पता चला कि

गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!



यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।

औरत - बस दो मिनट दे दो।

यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?

औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'!

यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!!!









Comments

Popular posts from this blog

Central Government Jobs 2021

hoosing Suitable MBBS College

New Comedy Jokes