New Comedy Jokes

  नये मज़ेदार चुटकुले 




पप्पू समोसे को खोलकर

अंदर का मसाला ही खा रहा था।

संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?

पप्पू- अरे मैं बीमार हूं न...

इसलिए डॉक्टर ने बहार की चीज खाने से मना किया है। 

-----------

सोनू बहुत दुखी था... किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो...

सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे। अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं...।


पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे...

शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...

पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है...

----------

बैंक लूटने के बाद... 

डाकू- तुमने मुझे देखा

कलर्क- हां

डाकून ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...

आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...

साला पहली क्या कम टेंशन थी ….

जब लोग बोलते थे कि दिवारो के भी कान होते है….

लेकिन अब तो नैरोलक पेन्ट वाले और भी डरा रहे है…. .बोल रहे हैं …. .. दीवारे बोल उठेगी ।।

अलग अलग गर्ल फ्रेंड के अनुभवः पहले दिल्ली वाली..

उसको एक बार टेडी बियर गिफ्ट मिला तो बोली -:

ओ माइ गोड सो क्यूट !

लुधियाना वाली को दिया तो बोली-:

ओ जी रब दी सौ, किन्ना सोना टेडी हा !

लखनऊ वाली को देने पर -:

या अल्लाह ..! कितना खूबसूरत है !

इस बार नयी गर्लफ्रेंड हरियाणा की है-

हरियाणा वाली को दिया तो बोली -:

“र यो के दे दिया भालू सा”!

निकाह के बाद दूल्हा मौलवी से

-“आपकी फीस ?”

मौलवी – “बरखुरदार, बेगम

की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो ।”

दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकाल कर

मौलवी को थमाया और उठ कर जाने लगा ।

तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया ।

मौलवी – अमा मियाँ, बाकी के पैसे तो लेते जाओ ।।

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,

और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से

निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।

उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-

वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।

बचपन की हार का बदला लेने आया है ।।

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।

उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।

दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?

तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।

धन्धे में सब जायज है। क्यूँकि माँ कहती थी-

“कोई भी धंधा छोटा नहीं होता

और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता “

दुकानदार बेहोश।।

एक बार कक्षा छठवीं में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की । सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा – सबसे तेज होते हैं “दस्त”…

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला :-

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता” या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।

टीचर ने अपनी पीएचडी की डिग्री फाड़ दी है ।

इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

Central Government Jobs 2021

hoosing Suitable MBBS College