मज़ेदार चुटकुले साला पहली क्या कम टेंशन थी …. जब लोग बोलते थे कि दिवारो के भी कान होते है…. लेकिन अब तो नैरोलक पेन्ट वाले और भी डरा रहे है…. .बोल रहे हैं …. .. दीवारे बोल उठेगी ।। अलग अलग गर्ल फ्रेंड के अनुभवः पहले दिल्ली वाली.. उसको एक बार टेडी बियर गिफ्ट मिला तो बोली -: ओ माइ गोड सो क्यूट ! लुधियाना वाली को दिया तो बोली-: ओ जी रब दी सौ, किन्ना सोना टेडी हा ! लखनऊ वाली को देने पर -: या अल्लाह ..! कितना खूबसूरत है ! इस बार नयी गर्लफ्रेंड हरियाणा की है- हरियाणा वाली को दिया तो बोली -: “र यो के दे दिया भालू सा”! निकाह के बाद दूल्हा मौलवी से -“आपकी फीस ?” मौलवी – “बरखुरदार, बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो ।” दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकाल कर मौलवी को थमाया और उठ कर जाने लगा । तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया । मौलवी – अमा मियाँ, बाकी के पैसे तो लेते जाओ ।। खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया, और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है। उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:- वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं। बचपन की हार का बदला लेने आया...
Comments
Post a Comment