Jokes Very Funny Jokes

 वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं! जोंक





वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!

स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !

नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!


उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया!

तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया!

दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!


वर्मा जी की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे!

इतने में चपरासी मिठाई का डब्बा लेकर आया…

और वर्मा जी को दिया !


वर्मा जी उठे……

आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा:- खाओ!

किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सभी ने मिठाई खा ली…!

“बधाई हो……वर्मा जी चिल्लाए…और कहा:-


मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियां प्रेग्नेंट हैं!

और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है!

बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है?

बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो!


और तो और….

इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनों में…

दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !

Comments

Popular posts from this blog

Central Government Jobs 2021

hoosing Suitable MBBS College

New Comedy Jokes