Majedar Hindi Jokes ( Chutkule )
Majedar Hindi Jokes ( Chutkule ) टीचर - एक औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है, तो 3 औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी... .बच्चा - एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...! .टीचर बेहोश... पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है .पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी। अग वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द...? पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...? वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...? पत्नी - मेरा नाम रंजना है! पूरा कोर्ट खामोश... एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...! पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!! यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं। औरत - बस दो मिनट दे दो। यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...? औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'! यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!!!